उर्स मेला देखकर लौट रहे युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला

गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:19 PM

डंडखोरा. डंडखोरा थाना क्षेत्र में आयोजित उर्स मेला देखकर लौट रहे एक युवक को देर शाम मुस्लिम टोला चौक के समीप पीछे से आकर तीन-चार बदमाशों ने गले और पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश दास टोला की ओर फरार हो गये. चाकू लगने के बाद युवक की स्थिति गंभीर हो गयी और लहूलुहान हो सड़क पर गिर गया. स्थानीय मुस्लिम टोला के युवकों ने घायल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला निवासी समीर के रूप में हुई है. फिलहाल घटना की जानकारी पर डंडखोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के साथ मौजूद अन्य युवक से पूछताछ की है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के बाद उर्स मेला जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल छा गया है. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही पता चला दो चार युवक आपस में झगड़ रहे हैं. वहां जाने पर उनके अन्य साथी घायलों को लेकर कटिहार चल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version