डीलर संघ ने मांगों को लेकर पटना में धरना में शामिल होने रवाना

डीलर संघ ने मांगों को लेकर पटना में धरना में शामिल होने रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:41 PM

प्रतिनिधि, फलका पटना के गर्दनीबाग में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में फलका प्रखंड क्षेत्र के भी दर्जनों जन वितरण प्रणाली की दुकानदार शामिल होने बुधवार की देर संध्या रवाना हुए. जानकारी हो कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पिछले 20 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम रजक ने बताया कि अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर कटिहार जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर हमलोग पिछले 20 जनवरी 2025 से हड़ताल पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीडीएस विक्रेता के द्वारा दुकान के संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी और बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा एक उचित राशि उपलब्ध करायी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version