फलका प्रखंड के पीर मोकम पंचायत के दरमाही गांव के डीलर और समाजसेवी जय पाल साह के शनिवार को आकस्मिक निधन से डीलर संघ एवं जनप्रतिनिधियों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. जय पाल साह के निधन एक बड़ी क्षति है. न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज और व्यवसायिक समुदाय के लिए भी. वह एक जाने-माने डीलर थे. उन्होंने हमेशा व्यापार में ईमानदारी और समर्पण से कार्य किया. उनके निधन से डीलरों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उनके निधन पर डीलर संघ और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है। डीलर संघ के अध्यक्ष गौतम रजक एव धीरज कुमार ने कहा, “जय पाल साह का योगदान व्यापार में अनमोल था। उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। ” कई जनप्रतिनिधियों ने भी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की हैं और उनके परिवार को इस कठिन समय में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। जय पाल साह की कमी उनके परिवार, दोस्तों और व्यवसायिक समुदाय में हमेशा महसूस की जाएगी उनके निधन पर डीलर संघ के अध्यक्ष गौतम रजक, डीलर धीरज गुप्ता, शेखर चौधरी, बिमला देवी, सुखारी केसरी,मुकेश कुमार, बनारसी शर्मा , मनीरूल हक, मुन्नू झा, मुखिया बिनोद मिर्धा, राजेश कुमार रंजन,पूर्व प्रमुख सतीश मंडल, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल,ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शौक संवेदना दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है