राशन कार्ड धारकों का ई केवाईसी करना आवश्यक है. जिन सदस्यों का ई केवाईसी नहीं होगा. वह राशन से वंचित रह जायेंगे. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों का डाटा वेरिफिकेशन भी आवश्यक है. उक्त बातें बारसोई के एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों से इस कार्य में युद्ध स्तर पर लग जाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों का डेटा वेरिफाई करने के बाद जिन मजदूर के राशन कार्ड अब तक नहीं बने हैं. उनको जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आवश्यक है. ऑनलाइन अप्लाई होते ही आचार संहिता के बाद उनका राशन कार्ड स्वीकृत कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं. पर राशन कार्ड नहीं बना है वह लोग भी आचार संहिता के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर के साथ कार्यालय में संपर्क करें. उन्होंने सभी उपस्थित पीडीएस डीलरों से समय में राशन वितरण करने का निर्देश दिया तथा कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ऐसे डीलर जिनका आवंटन कम है. उनके विषय में उन्होंने कहा कि उन्हें कम से कम ढाई सौ से 300 कार्ड वितरण करने के लिए दिया जायेगा. इसके लिए वे कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने सभी डीलरों से अपने-अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए कहा, तथा सभी उपभोक्ताओं से ई केवाईसी कराने के लिए अपने पीडीएस डीलर से संपर्क करने को कहा. उन्होंने कहा कि पीडीएफ डीलर के पास ई केवाईसी नि:शुल्क होगी. बैठक में सभी पीडीएस उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है