डीलरों ने सांसद को सौंपा मांगों का ज्ञापन

मांगों को लेकर पूरे बिहार के साथ जिले के भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पिछले एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:04 PM
an image

कटिहार. मांगों को लेकर पूरे बिहार के साथ जिले के भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पिछले एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ऐसे में डीलरों ने न तो राशन का उठाव किया है और न ही वह वितरण कर रहे हैं. डीलरों के हड़ताल पर रहने से गरीब तबके के लोग अनाज नही मिलने से काफी परेशान है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी मांगों का ज्ञापन शनिवार को सांसद तारीक अनवर को सौंपा. डीलरों ने सांसद को अपनी पीड़ा बताते हुए संगठन की महामंत्री इंदिरा सिंहा, जिला सचिव संजीव कुमार, संगठन सचिव राजीव कुमार पूर्वे ने सांसद को आवेदन सौंपकर बताया की डीलरों को महीने में जो अनाज आवंटन होता है. उनमें न्यूनतम 25 क्विंटल जबकि अधिकतम 100 क्विंटल अनाज आवंटन है. एक किलो में मात्र 90 पैसा डीलर को सरकार देती है. जबकि डीलर का मासिक खर्च दुकान किराया 2500 रु, अनाज तोलने वाला 3500 रु, बिजली खर्च 500 रु, काटा खर्च 200 रु अन्य खर्च 500 रु मिलाकर कुल 7200 रु मासिक खर्च हो जाते हैं. जबकि यदि किसी डीलर को अधिकतम अनाज भी आवंटित किया जाता है तो 100 क्विंटल के हिसाब से उन्हें कमीशन मात्र 9000 रु मिलेगा. ऐसे में महीने में 7200 खर्च कर 9000 कमिशन से एक डीलर कैसे इस बढ़ती महंगाई में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करेगा. हमारी मांगे है की तमाम पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन या कम से कम 30 हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जाय. किसी भी उम्र में डीलर के मरनोपरान्त अथवा रोगग्रस्त होने पर आश्रितों के लिए अनुकम्पा का अधिकार अक्षुण रखा जाय, सरकारी कर्मियों की भांती सप्ताहिक अवकास सहित निर्धारित राजकीय अवकाश दिया जाय आदि मांग शामिल है. इस अवसर पर चंद्रशेखर मलिक, अशोक केसरी, अनिल पासवान, धीरज सिंह, सुभाष कुमार सिंह, अमित पाल, विकास यादव, अजीत सिंह आदि डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version