दरभंगा निवासी युवक की महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत
युवक की मौत से परिवार में मातम का माहौल
बलिया बेलौन. महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान सोमवार को दरभंगा के एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना बलिया बेलौन थाना में आवेदन देकर मुन्नी फात्मा, पति जहांगीर अंसारी ने बताया है कि ग्राम अतलपटी चौक, वार्ड 34, थाना बेन्ता जिला दरभंगा का निवासी है. शनिवार को बेनी जलालपुर पंचायत के संकतरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां आया. सोमवार को उनका बेटा मोदसीर अंसारी 19 वर्ष संकतरा बांध ढाला के पास महानंदा नदी में नहाने के क्रम में तेज धारा में बह जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया. इस घटना पर मां मुन्नी फात्मा का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान बेटा के नदी के तेज धारा में डब कर मौत होने फर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. चार भाई, एक बहन में यह घर का कमाने वाला युवक था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नाहीद आलम ने बताया की युवक दरभंगा जिला का रहने वाला था. संकतरा गांव रिश्तेदार के यहां आया था. इस दुखद घटना में हिम्मत बढ़ाया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दिलशाद खान के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक दल-बल के साथ पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने कहा की परिजनों के सलाह पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक शव परिजन के पास था. पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है