नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
परिवार वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
सालमारी थाना क्षेत्र के हरनागर पंचायत के मोहरा टोला में एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है. विवाहिता की पहचान जैनूर खातून 20 वर्ष, पति सलीम आलम के रूप में हुई है. मृतिका की शादी महज तीन माह पूर्व स्थानीय निवासी सलीम आलम पिता हसने आलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतिका का शव फंदे से झूलता उसके घर से बरामद हुआ है. घटना बुधवार शाम की है. घटना की सूचना पर मृतक विवाहिता के स्वजन मोहरा टोला पहुंचे. उन्होंने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका की मां शानारा खातून ने बताया कि तीन माह पूर्व हीं बेटी को विदा किया था. साथ में लगभग तीन लाख नगद सहित सोने तथा चांदी के जेवर भी दहेज में दिये थे. पर दामाद के परिवार वाले और दहेज की मांग करते थे. बेटी को प्रताड़ित करते थे. मृतिका की मां ने अन्य परिवार वालों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है