फलका. पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में महज डेढ़ माह के बच्ची की बीते संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बच्ची के मौत के बाद परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत स्वाभाविक रूप से नहीं हुई है. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी के टीका देने के बाद बच्ची की मौत हुई है. मामले में मृतक नवजात के परिजन सुमन कुमार राय ने बताया कि छह दिसंबर 2024 को आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या पांच में मेरा पुत्री प्रिया कुमारी उम्र करीब डेढ़ महीना को एएनएम डेजी कुमारी पति रूपेश कुमार ग्राम शब्दा थाना- पोठिया ने डेढ़ माह की बच्ची को चार सुई दी थी. कुछ समय के बाद बच्ची को बुखार आ गया और नाक से खून निकलने लगा, इसके बाद मृत्यु हो गयी. पीड़िता ने आवेदन में ए एन एम पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मामले में बच्चा की मौत होने की शिकायत पर पोठिया थाना पुलिस बच्चा के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. तथा परिजनों के आवेदन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. आरोपी बेबुनियाद है, उस दिन एक साथ कई बच्चों को सुई दी गयी है. अन्य सभी बच्चे स्वास्थ्य है. उन्होंने बच्चे की मौत का कारण ठंड लगना बताया है. डेजी कुमारी, एनएम आरोप बेबुनियाद है. पूरे देश में टीकाकरण अभियान चला है. बावजूद इसके इस आशय की जानकारी जिला और डब्लूएचओ टीम को दे दी गयी है. चिकित्सा पदाधिकारी परिजनों के सूचना पर मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है. विवेक कुमार पोठिया थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है