गोविंदपुर-फलका सड़क मार्ग में बेहोशी हालत में अज्ञात व्यति की सदर अस्पताल में मौत
अज्ञात व्यति की सदर अस्पताल में मौत
प्रतिनिधि, फलका
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दियारा से फलका पुलिस ने गस्ती के दौरान एक व्यक्ति को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया था. जहां से चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया था. गुरुवार को उक्त व्यक्ति की सदर अस्पताल कटिहार में इलाज के दौरान मौत हो गई है. उक्त व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर किया जा रहा है. इधर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि अज्ञात मृत व्यक्ति के पहचान के लिए सोशल मीडिया में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है