बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में कॉलेज के एचओडी अनजार आलम की अध्यक्षता में बीएड और डीएलएड के छात्र छात्राओं के बीच सोशल मीडिया का समाज में प्रभाव एवं कुप्रभाव विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा परिचर्चा पर स्कोरर की भूमिका में रहे. प्रो डॉ मजहर सिद्दीकी निर्णायक की भुमिका में रहे. मजहर आलम, महमूद हुसैन ने मंच संचालन किया. परिचर्चा के दौरान सोशल मीडिया के पक्ष में बोलते हुए छात्रों ने कहा की सोशल मीडिया का समाज में अच्छा प्रभाव रहा है. छात्रों ने कहा की इस से समाज में जागरूकता आयी है. सोशल मीडिया के कारण शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है. सोशल मीडिया के द्वारा सरकार को आइना दिखाने का काम करता है. सोशल मीडिया के विपक्ष में बोलते हुए छात्रों ने सोशल मीडिया के कुप्रभाव पर कहा की युवाओं में इस का कुप्रभाव पड रहा है. सोशल मीडिया के कारण युवाओं का केरियर खराब हो रहा है. सोशल मीडिया के कारण समाज में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. झुठी सूचना देने में सोशल मीडिया सब से आगे है. सोशल मीडिया के विपक्ष में डिबेट करने वाले छात्रों को विजेता घोषित करते हुए एचओडी अनजार आलम, अधिवक्ता शकील अहमद सहित कॉलेज कर्मियों के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. डिबेट में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने पूर्णिया युनिवर्सिटी के निर्देश पर इस तरह के परिचर्चा का आयोजन किये जाने पर बीएड कॉलेज निस्ता का सराहना करते हुए कहा की छात्रों को इस का लाभ मिला है. बडे मंच में बोलने के कौशल का विकास होगा. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शंकर चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम, अधिवक्ता शकील अहमद, अनजार आलम, इजहार आलम, अनसार आलम, मुजफ्फर कमाल, डॉ मजहर सिद्दीकी, मजहर आलम, महमूद हुसैन, हरदेव कुमार घोष, समीर, विकास कुमार झा, निगम कुमार सिंह, रविन्द्र नाथ टेगोर, गौतम मंडल, मंजू प्रजापति, अजय कुमार, नाथुराम शर्मा, मनसूर आलम, मयंक कुमार मनस आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है