खेल स्टेडियम की मांग, मुखिया ने डीएम व विधायक को सौंपा आवेदन

मुखिया भारती कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं विधायक कविता पासवान को आवेदन देकर खेल मैदान का निर्माण कराने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:41 PM

फलका. प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत आदिवासी बाहुल्य गांव में स्टेडियम बनाने की मांग की गयी है. इसको लेकर मुखिया भारती कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं विधायक कविता पासवान को आवेदन देकर खेल मैदान का निर्माण कराने का आग्रह किया है. आवेदन में मुखिया ने जिक्र किया है कि हथवाडा पंचायत आदिवासी बाहुल्य पंचायत है. पंचायत में खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है. फुटबॉल क्रिकेट, लम्बी दौड़ में इस पंचायत के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है. इसके बावजूद इस पंचायत में खेल कूद एवं लम्बी दौड़ जैसी प्रतियोगिता के लिए कोई खेल का मैदान नहीं है. प्रत्येक वर्ष इस पंचायत में दो तीन बार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परती खेतों में या फसल उजाड़ कर किया जाता है. वे खेत समतल भी नहीं होते है. इसके बावजूद विपरीत परिस्थितियों को झेल कर खिलाड़ी अपने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है. हथवाड़ा पंचायत में उच्च विद्यालय 10 प्लस झगरूचक के पास आठ एकड़ जमीन उपलब्ध है. ग्रामीण व खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के द्वारा उसी जमीन में खेल का मैदान बनाने का पुर जोर आग्रह किया जा रहा है. आवेदन में उपरोक्त भूमी में राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के किसी भी मद से चहारदिवारी के साथ उच्च श्रेणी के स्टेडियम का निर्माण कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version