एमएलसी से सड़क व पुल निर्माण कराने की मांग

एमएलसी से सड़क व पुल निर्माण कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:15 PM

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सड़क एवं पुल निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने प्रखंड के भ्रमण के क्रम में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को अवगत कराया है. कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने }द्वारा पंचायत के वार्ड संख्या चार में कमलदाह घाट व कनकनिया में आरसीसी पुल का निर्माण, अहमना घाट पर पुल का निर्माण करने की मांग की है. साथ ही डंडखोरा पंचायत अंतर्गत घोघरा वार्ड संख्या 11 में स्कूल जाने वाली सड़क पर पीएससी सड़क, पुल का निर्माण की मांग की. स्थानीय लोगों ने कई सड़कों की स्थिति से अवगत कराते हुए उसके निर्माण की मांग की. द्धाशय वार्ड संख्या 11 में शशो शर्मा घर के निकट पुल निर्माण की मांग की. 11 नंबर वार्ड में राजेंद्र ऊरांव के घर के निकट पुल का निर्माण, कधरपैली चौक से सड़क निर्माण, आरसीसी पुल निर्माण की मांग की गयी. एमएलसी ने बताया कि प्रखंड के जो भी समस्या हो उसे जल्द पूरा किया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा महामंत्री निर्मल विश्वास, सरपंच जगदीश महतो, उप मुखिया मनोज मंडल, विशाल शर्मा, रामप्रसाद महतो, रूपेश महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version