अवैध रूप से चल रहे टोटो पर प्रतिबंध लगाने की मांग
अवैध रूप से चल रहे टोटो पर प्रतिबंध लगाने की मांग
– चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यकारिणी समिति की बैठक चैंबर भवन में बुधवार को हुई.शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराने की मांग की गयी. साथ ही अवैध रूप से चल रहे टोटो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी. ताकि शहर के लोगों को जाम से निजात मिल सकें. शहर वासियों से अपील की गयी कि शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर निगम से पारित नक्शे के मुताबिक ही भवन निर्माण का कार्य करायें. ताकि शहर सुंदर और स्वच्छ दिखे. अध्यक्षता करते हुए चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सदस्यों की मांगों का समर्थन करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरा करते हुए शहर में विकास को उसकी मंजिल तक पहुंचाया जायेगा. महासचिव भुवन अग्रवाल ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कटिहार शहर के रेलवे स्टेशन के पास होने से बड़ी संख्या में व्यवसायी यहां हर रोज आते हैं. रोज करोड़ों का कारोबार होने के बाद भी यातायात सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. शहर में टोटो की बढती संख्या से हर रोज लगने वाली जाम की समस्या की ओर विधान पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया. सदस्यों ने कहा कि टोटो की जाम की समस्या से निजात के लिए टोटो पार्किंग बनाया जाना निहायत ही जरुरी है. पार्किंग के बन जाने से शहर में जहां-तहां टोटो खड़े कर दिए जाने से लगने वाली जाम से लोगों को छुटकारा मिल जायेगी. दुकानदारों से अपील की गयी कि अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से दुकान नहीं लगयें. अवैध रूप से सड़कों पर दुकान लगाने से जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की समस्या का समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में साथ देने की शहरवासियों से अपील की गयी. शहर की साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था के साथ समय पर कचरा उठाव और प्रबंधन पर भी बल दिया गया. विमल सिंह बेंगानी, अनिल चमरिया, गणेश चौरसिया, निर्मल डालमिया, रवि महावर, जगदीश साह, सीमा देवी, गणेश डोकानिया, संजीव महेश्वरी, मनोज सुराणा, श्याम चंद्रवंशी, इन्द्रजित सिन्हा, राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजीव सुरेका, श्रवण मोर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है