25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : आजमनगर व प्राणपुर के बीएओ को बर्खास्त करने की मांग पर डीएओ का किया घेराव

डीएओ के विरोध में की नारेबाजी, डीएम के इंतजार में तीन घंटे तक डटे रहे सैकड़ों किसान

कटिहार. आजमनगर व प्राणपुर प्रखंड के बीएओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार काे सैकड़ों किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. संघ के जिला मंत्री अक्षय कुमार सिंह समेत सैकड़ों किसानों ने दोनों प्रखंड के बीएओ पर खाद कालाबाजारी को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी कार्यालय से न तो बाहर निकलने दिया न ही किसी को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया. इस दौरान उनलोगों ने डीएम के आने पर ही प्रदर्शन समाप्त करने की मांग पर डटे रहे. किसानों का उग्र होता प्रदर्शन को देख विभाग की ओर से सहायक थाना को इसकी सूचना दी गयी. घंटों नारेबाजी करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से दोनों प्रखंडों के बीएओ को बर्खास्त करने की मांग की गयी अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की धमकी दी गयी. जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने तीन दिनों के अंदर कार्रवाई का भरोसा दिया गया. तब जाकर किसान शांत हुए. किसानों का आरोप था कि जिले में खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसमें बीएओ की मिली भगत है. 1350 रुपये का डीएपी 1800 रुपये एवं 266 रुपये का यूरिया 400 रुपये में बेची जा रही है. किसान परेशान हैं. पिछले एक माह से रबी फसल की बुवाई चल रही है. कई प्रखंडों में आंदोलन के माध्यम से लिखित शिकायत वीडियो प्रमाण के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर जिलाकृषि पदाधिकारी तक को किया गया. अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से किसान आक्राेशित हैं. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने किया. प्रदर्शन के दौरान प्रांत कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार मंडल, जिला कोषाध्यक्ष रामाकांत सिंह, जिला युवा प्रमुख अभिजित आनंद, जिला उपाध्यक्ष फुलेश्वर उरांव, प्राणपुर सह मंत्री प्रदीप सिंह, मंत्री राजकुमार सिंह, आनंद कुमार, तपन सिंह, सौपाल सरकार, विष्णु मंडल, लुतन देवी, रेखा देवी, आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष मनोहर सिंह, मंत्री रावण सिंह, सह मंत्री राजू सिंह, दयानंद ठाकुर, कोढा प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, मंत्री जीवनलाल सिंह, समेली प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, मंत्री योगेन्द्र मंडल, ज्योतिष कुमार, अभय कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.

जिले में खुलेआम बिना लाइसेंस चल रहा खाद व बीज दुकान

भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रखंडों में कृषि समन्वयक सह फटिलाइजर इंस्पेक्टर से लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इस कालाबाजारी में शामिल हैं. पूरे जिले में खुलेआम बिना लाइसेंस के खाद व बीज दुकान चल रहा है. किसानों का आथिक दोहन किया जा रहा है. जिनके ऊपर निगरानी की जिम्मेवारी है. वैसे अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं.

इनके विरुद्ध कार्रवाई को डीएम के नाम दिया गया मांगपत्र

संघ के जिला मंत्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड के उर्वरक विक्रेता जो कालाबाजारी कर रहा है. उसके नाम के साथ डीएम से कार्रवाई को लेकर मांग पत्र दिया गया. मांग पत्र में प्राणपुर लाभा महादेव के खाद दुकानदार इब्राहिम, मैनानगर चौमुख मेसर्स किसान भंडार, मेसर्स साइस्ता फर्टिलाइजर बस्तौल, मेसर्स बस्तौल कृषि केंद्र बस्तौल, महर्षि मेंहीं फटिलाइजर बस्तौल, मेसर्स कृषि सेवा केन्द्र बस्तौल, मेसर्स शर्मा बीज भंडार, आजमनगर प्रखंड के उर्वरक विक्रेताओं में मेसर्स ओम प्रकाश अग्रवाल सालमारी, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र, सालमारी, मेसर्स रौशन भगत आजमनगर, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र आजमनगर, मेसर्स केशरी फर्टिलाइजर आजमनगर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गयी है. प्राणपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर विनोद कुमार द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को बचाने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता किसान ओमेश कुमार मंडल को बरगला एवं डरा धमका कर कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. जो कालाबाजारी करने वाले के साथ मिलीभगत को दर्शाता है. इन्हें अविलंब निलम्बित करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें