बलिया बेलौन. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगूबुल हक ने रेल विभाग से ट्रेन संख्या 14012 और 14011 आनंद विहार राधिकापुर एक्सप्रेस सप्ताहिक से बदल कर प्रत्येक दिन चलाने की मांग करते हुए कहा की सालमारी क्षेत्र के करीब 20 प्रतिशत आबादी प्रदेश कमाने के लिए आते जाते हैं. लेकिन यहां से सीधा दिल्ली के लिए ट्रेन सिर्फ एक है. उस पर भी सप्ताह में एक दिन, यात्रियों की मांग है कि प्रत्येक दिन इस ट्रेन को चलाया जाये. ताकि क्षेत्र के लोगों को दिल्ली एवं अन्य जगहों पर आने जाने के लिए सुविधा मिल सके. सालमारी के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी कहा की सालमारी रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी का ट्रेन का नहीं होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान होती हैं. जबकि लंबी दूरी का ट्रेन पकड़ने के लिए बारसोई या फिर कटिहार जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है