सुरजापुरी को अत्यंत पिछड़ा जाति का दर्जा देने की मांग को डीएम को सौंपा पत्र

सुरजापुरी को अत्यंत पिछड़ा जाति का दर्जा देने की मांग को डीएम को सौंपा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:34 PM

प्रतिनिधि, बलिया बेलौन सुरजापुरी डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के 19वीं स्थापना दिवस पर संस्थापक सदस्य, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता गोलाम अमीर, प्रखंड अध्यक्ष बारसोई शौकत हुसैन, हाजी मरगूबुल हक का एक शिष्टमंडल ने प्रभारी जिला पदाधिकारी से मिलकर सुरजापुरी जाति को अत्यंत पिछड़ा जाति का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने बताया की सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया में सुरजापुरी जाति की बहुतायत आबादी है. इस जाति को बिहार सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग अनूसूचित दो दर्जा प्राप्त है. सुरजापुरी डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के संस्थापक सदस्यों ने प्रभारी जिला पदाधिकारी से मिलकर सुरजापुरी जाति को अत्यंत पिछड़ा जाति में शामिल करने तथा सुरजापुरी जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया की इस क्षेत्र की आर्थिक तंगी व अशिक्षा को देखते हुए इस जाति को पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का लाभ तो दिया है. लेकिन यह अत्यन्त पिछड़ा जाति है. ऐसे में सुरजापुरी जाति को अत्यंत पिछड़ा जाति में शुमार करने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री तक आवेदन भेजने की मांग करते शीघ्र इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर गोलाम अमीर, शौकत हुसैन, हाजी मरगूबुल हक, अरशद अयुब, वकार निजामी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version