17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण पर रोक लगाने के विरोध में प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के सागरथ पंचायत में सरकार की ओर से पंचायत सरकार भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य को लेकर भूमि का आवंटन करायी गयी है.

कदवा. प्रखंड क्षेत्र के सागरथ पंचायत में सरकार की ओर से पंचायत सरकार भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य को लेकर भूमि का आवंटन करायी गयी है. लेकिन सागरथ पंचायत निवासी मोती मंडल व उनके पुत्र मनोज मंडल, भोला मंडल के द्वारा यह कहकर रोक लगाया जा रहा कि मेरे पास जमीन का पट्टा बना हुआ है. इसलिए मैं पंचायत सरकार भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने नही दूंगा. जिसको लेकर स्थानीय मुखिया सहित लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस बात को लेकर मुखिया राजेश कुमार लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस भूमि में पंचायत सरकार भवन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का आदेश हुआ है. वह भूमि गैर मजरुआ सर्व साधारण पुरानी पर्ति के नाम से खतियान है. लेकिन इन तीनों द्वारा जबरन निर्माण कार्य पर रोक लगाया जा रहा है. जबकि उक्त भूमि का चयन कर निर्माण कार्य का आदेश दिया गया है. आक्रोशित लोगों, वार्ड सदस्य सह उप मुखिया जितेंद्र कुमार, समाज सेवी जय प्रकाश मंडल, सुनील मंडल, सुधीर दास, सीताराम दास, सुरजीत कुमार, ललन कुमार, बुधन कुमार, सूर्या कुमार, भूटाई मंडल, चंदन दास, चंचल कुमार, मोतीलाल दास, अपूर्व कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार, बीरू कुमार, मिठू कुमार, दशरथ कुमार, बादल कुमार, रंजन कुमार, सत्यनारण कुमार, सुबोध कुमार विश्वास, बादल कुमार आदि लोगों ने कहा कि यहां पंचायत सरकार भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने से हम ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. लेकिन इन तीनों ने जबरन निर्माण कार्य पर रोक लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें