कलभर्ट का एप्रोच निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी के विरोध में किया प्रदर्शन

एप्रोच निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की जांच की मांग ग्रामीणों ने की

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:50 PM

कदवा. प्रखंड क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत के नंदरपुर गांव जाने वाली सड़क में केवट टोला के समीप एक कलभर्ट का एप्रोच निर्माण कार्य में संवेदक के मनमानी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है. बतातें चलें कि कलभर्ट निर्माण कार्य के बाद जब एप्रोच निर्माण कार्य कराया जा रहा है. तो उक्त एप्रोच निर्माण कार्य में कलभर्ट की चौड़ाई से एक-एक हाथ अंदर है. जिस कारण उक्त कलभर्ट में आवागमन पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उक्त कलभर्ट निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा कार्य स्थल पर किसी प्रकार का कोई शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. एप्रोच निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों सबिता देवी, शिकन्दर केवट, सुमन चौधरी, रणवीर यादव, विक्रम सिंह, सुमन सिंह, मुन्ना यादव, कुंती देवी, विक्रम देवत, गीता देवी आदि ने बताया कि संवेदक ने मनमानी करते हुए कलभर्ट का एप्रोच निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उक्त कलभर्ट का एप्रोच कलभर्ट की चौड़ाई से दोनों तरफ दो-दो फिट कर एप्रोच की चौड़ाई कम है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए एप्रोच की चौड़ाई बढ़ाकर एप्रोच निर्माण करने का मांग किया है. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि चिराग आलम ने कहा कि उक्त योजना में संवेदक की मनमानी को देख स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य को रोका गया है. इस संबंध में संबंधित कनीय अभियंता दीनबंधु साह ने कहा कि उक्त कार्य में संवेदक को सही तरीके से एप्रोच निर्माण कराने की बात कही गयी है. उस एप्रोच का जांच भी कराया जायेगा. बाहर हाल जो भी हो उक्त कार्य में संवेदक की मनमानी के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने एप्रोच की चौड़ाई बढ़ा कर सही तरीके से निर्माण कार्य का मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version