जनजाति वर्ग में अन्य जातियों को शामिल करने पर आदिवासियों का प्रदर्शन

आदिवासी समुदाय ने शहीद चौक पर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:40 PM

कटिहार. अनुसूचित जनजाति वर्ग में अन्य जातियों को शामिल करने पर आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रकोष्ठ की ओर से स्थानीय शहीद चौक पर प्रदर्शन किया तथा सांसद का पुतला दहन किया गया. परिषद के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सोरेन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में आदिवासी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार के राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया में वायरल प्रेस विज्ञप्ति में भी कहा गया कि राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने को लेकर सहमति जतायी गयी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक प्रतिशत आरक्षण है. सीमित आरक्षण में राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने से आरक्षण वर्तमान के जनजातियों के लिए कम हो जायेगा. इस कारण आदिवासी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया है और हम आदिवासी समाज ठगा-ठगा महसुस कर रहे है. उन्होंने बताया कि संबंध अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (युवा प्रकोष्ठ) जिला पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन दिया गया है. मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव मनोज मुर्मू, जिला महासचिव पकज मुर्मू, संजय कुजूर, ललिता तिर्की, सीमा उरांव, हीरा उरांव, सुग्रीव उरांव, रिंकू लकड़ा, संजय तिर्की, मदन लाल टुडू, शुभम आनंद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version