बघवा में बिजली की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

आक्रोशित लोगों ने विभाग के कर्मी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:12 PM

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत चनदहर के बघवा में बुधवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने विभाग के कर्मी के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए कहा की विभाग के लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है. विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली उपभोक्ताओं ने कहा की चनदहर और मधाइपुर पंचायत में बिजली सप्लाई के लिए आदमपुर फीटर से इमादपुर के पास कनेक्शन जोड़ कर बिजली सप्लाई शुरू की गयी थी. लेकिन इमादपुर के पास बिजली कनेक्शन काट देने से दोनों पंचायत में बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. ऐसे में विभाग के कर्मी या पदाधिकारी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं करता है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऐसे असामाजिक व्यक्ति की पहचान कर उस पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस मामले पर उच्च अधिकारी को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से विवश होकर धरना प्रदर्शन करने में विवश होना पड़ा. बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. साथ ही कहा की बिदेपुर सब स्टेशन का निर्माण विगत चार साल से बन रहा है. निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. ज्ञात हो की बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायतों में बिदेपुर सब पावर स्टेशन से बिजली की सप्लाई होनी है. विभाग एवं संवेदक की लापरवाही से चार साल गुजरने के बाद भी आज तक काम पूरा नहीं हुआ है. संवेदक को तीन माह का समय दिया गया है. इस के बावजूद काम शुरू नहीं होता है तो उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. इस अवसर पर सैकडों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version