11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौनगर में जीआर राशि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भौनगर पंचायत में बाढ़ से प्रभावित 14 सौ परिवारों में से 259 परिवारों को ही मिली है जीआर राशि

बलिया बेलौन. भौनगर पंचायत में बाढ़ से प्रभावित 14 सौ परिवारों में से 259 परिवारों को जीआर राशि की मिलने की सूचना पर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की बाढ प्रभावित सभी परिवारों को जीआर की राशि दें. नहीं तो कोई भी जीआर की राशि नहीं लेगा. सभी लोगों को जीआर की राशि देने की मांग जिला पदाधिकारी से करते हुए कहा की बाढ जैसी प्राकृतिक आपदा से सभी लोगों का क्षति हुआ है. ऐसे में कुछ लोगों को राशि देकर केवल खानापूर्ति की जा रही है. इस मामले पर मुखिया सत्यनारायण यादव ने बताया की भौनगर पंचायत का अधिकांश भाग बाढ़ से पूरी तरह तबाही होने से पीड़ित परिवार परेशान हैं. करीब एक हजार परिवार अत्यंत गरीब है. बाढ़ के कारण इन परिवारों का सब कुछ ध्वस्त हो गया है. ऐसे में सभी परिवारों को जीआर की राशि नहीं मिलती है तो पीड़ितों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा की सभी पीड़ितों को जीआर राशि नहीं दी जाती है तो अंचल कर्मी को जीआर लाभार्थियों की सूची बनाना होगा. अंचल द्वारा जांच के बाद जीआर राशि के लिए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाना होगा. कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने अंचल पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रखंड के सभी पंचायतों में बाढ़ आपदा राहत के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों का सही आंकड़ा अंचल कार्यालय के पास नहीं है. यही कारण है कि बाढ पीड़ित परिवार जीआर राशि से वंचित होना पड़ रहा है. इस अवसर पर मुखिया सत्यनारायण यादव, सरपंच शमरूल हक, उपमुखिया विजय साह, एखलाक, शिवानंद पंडित, राजन राय, सोमा, मिथुन कुमार यादव, तस्लीम अहमद, सरवर आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें