पूरे दिन धूप नहीं खिलने से ठंड का असर रहा अधिक, लोग परेशान
कटिहार. जिले वासियों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार की सुबह से घना कुहासा छाया रहा. पूरे दिन धूप नहीं खिली, जिसके कारण ठंड ने लोगों को अधिक परेशान किया. अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. ठंड की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मजदूर, किसान, फुटपाथी दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे जनवरी माह तक ठंड की स्थिति कमोवेश यही रहेगी. तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कड़ाके की पड़ रही ठंड का सबसे अधिक असर बाजार पर पड़ रहा है. अब तक बाजार मंदी से उभर नहीं पाया है. व्यवसायियों का कहना है कि ठंड में कमी आने के बाद ही बाजार में तेजी आने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रह सकती है.गर्म कपड़ों के बाजार में दिख रही तेजी
लगातार ठंड पड़ने की वजह से गर्म कपड़ों के बाजार में तेजी बनी हुई है. पिछले दिनों दिन में तेज धूप खिलने के बाद गर्म कपड़ों के बाजार में मंदी छा गयी थी. पर जैसे ही ठंड ने फिर से दस्तक दी है. वैसे ही गर्म कपड़ों के बाजार में तेजी आ गयी है. दरअसल रेडिमेड दुकानदारों, मॉल में काफी मात्रा में गर्म कपड़ों का स्टॉक किया गया है, उस हिसाब से इस बार ठंड नहीं पड़ी. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से काफी संख्या में लोग गर्म कपड़ों को बेचने के लिए कटिहार पहुंचे हैं. वैसे लोग ठंड कम पड़ने से निराश हैं. उन्हें डर सता रहा है कि गर्म कपड़ों का स्टॉक बच जाने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.मौसम ने वाहनों की गति की धीमी
सुबह में घना कुहासा पड़ने की वजह से एनएच 31, 81 सहित अन्य सड़कों पर वाहनों के परिचालन में परेशानी उठानी पड़ी. वाहनों की रफ्तार पर कुहासा ने मानो ब्रेक लगा दिया हो. यही वजह रही सुबह के करीब 10 बजे तक वाहन काफी कम संख्या में चले. इसके साथ ही लोग देर तक घरों में दुबके रहे. बाजार भी अन्य दिनों की तुलना में विलंब से खुला. ठंड के कारण सरकारी दफ्तरों में चहल-पहल कम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है