27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 131ए पथ कालीकरण बाद दोनाें किनारे मिट्टी डालना भूल गया विभाग, परेशानी

सड़क ऊंची होने के बाद मोहल्लेवासी अधिक हो रहे परेशान

कटिहार-पूणिया एनएच 131 पथ का 16.42 किलोमीटर कालीकरण कार्य एनएचएआई की आरे से जुलाई माह तक पूरा कर लेना है. विभाग द्वारा करीब 14.4 किलोमीटर उक्त पथ पर कालीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. ऐसा विभाग का दावा है. करीब डेढ़ माह के दौरान कालीकरण कार्य के बाद विभाग द्वारा सड़क के दोनाें किनारे मिट्टी डालना भूल जाने से राहगीराें को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसी को लेकर रविवार को कई जगहों पर मोहल्लेवासियों ने विभाग के विरूद्ध में आक्रोश जताया. साथ ही सड़क किनारे हुए कालीकरण कार्य के बाद नीचे रह गये सोल्डर पर मिट्टी डालने की मांग की. खासकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर बीएमपी-7 वाहिनी के समीप तक जगह-जगह सड़क के किनारे मिट्टी नहीं डालने की वजह से हो रही घटना दुर्घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने पूरजोर विरोध किया. रविवार की दोपहर भेरिया रहिका के बबलू तिवारी, लक्ष्मीकांत प्रसाद, मुन्ना सिंह, धमेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, संजय ठाकुर, राजेश कुमार समेत अन्य मोहल्लेवासियों का कहना था कि विभाग द्वारा करीब डेढ़ माह पूर्व से इस कार्य को शुरू किया गया. अधिकांश सड़क कालीकरण कार्य पूरा कर लिया गया. बीच-बीच में कई जगहों पर कार्य होना शेष रह गया है. जहां सड़क कालीकरण कार्य पूरा हो गया है. वहां पर सड़क किनारे मिट्टी नहीं डालने की वजह से सड़क पर बाइक व चार चक्का चढ़ाने व उतारने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कभी कभार बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाते हैं. लोगों की माने तो दुकानदार अपने दुकान के सामने मिट्टी डालकर सड़क पर उतार चढ़ाव को लेकर स्लोपिंग कर लिये हैं. लेकिन मोहल्ले के सामने अधिक गढ्ढा होने की वजह से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. बाइक को काफी संभल कर सड़क पर ले जाने को विवश हो रहे हैं.

विभाग का दावा अस्सी प्रतिशत कार्य हो गया पूरा

कटिहार-पूणिया एनएच 131ए पथ पर करीब 16.42 किलोमीटर कालीकरण कार्य और करीब 7.40 किलोमीटर सिमेंटेड सड़क 18 जुलाई तक 32 करोड़ रूपये की राशि से पूरा करना था. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि इसमें अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. कालीकरण कार्य करीब 14 किलोमीटर और सिमेंटेड रोड करीब पांच किलोमीटर पूरा करा लिया गया है. अब भी करीब डेढ़ माह का समय शेष है. कार्य को तय सीमा तक पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों की माने तो बीच बीच में मिट्टी डाली गयी है. कई जगहों पर कार्य होना शेष है. तय समय से पहले दोनों कार्य को पूरा कर लिये जाने की बात कही जा रही है.

कहते हैं सहायक अभियंता

तय समय में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. करीब 32 करोड़ से सड़क कालीकरण व सिमेंटेड सड़क निर्माण किया जाना है. अब तक अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. कालीकरण के बाद सड़क किनारे मिट्टी डाली गयी है. कई जगहों पर शेष रह गया है. कार्य समाप्ति से पूर्व सभी जगहों पर सोल्डर को बराबर कर दिया जायेगा. इससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी नहीं हो सके. कार्य 18 जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लेना है.राजीव रंजन, सहायक अभियंता, एनएच डिविजन पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें