सख्ती: कटिहार में राशनकार्ड में अंकित 279677 लाभुकों ने नहीं कराया आधार सीडिंग
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड में अंकित जिन लाभुकों ने अबतक आधार सीडिंग नहीं कराया है. उन्हें योजना से वंचित किया जा सकता है.
प्रतिनिधि, कटिहार. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड में अंकित जिन लाभुकों ने अबतक आधार सीडिंग नहीं कराया है. उन्हें योजना से वंचित किया जा सकता है. कटिहार जिले में राशनकार्ड में अंकित 279677 लाभुक हैं. जिन्होंने अबतक आधार सीडिंग नहीं कराया है. इस आशय से संबंधित एक दिशानिर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने डीएम को दिया है. विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार की अधिसूचना के आलोक में राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए दिनांक 31-03-2024 तक आधार सीडिंग अनिवार्य की गयी थी. विभागीय पत्रांक 5621 दिनांक 27-12-2023 द्वारा भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 10 जून 2024 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया था. पर वर्तमान में राशन कार्डधारी परिवारों में लगभग 93 प्रतिशत सदस्यों की ही आधार सीडिंग हो पायी है. पुनः भारत सरकार की अधिसूचना के आलोक में आधार सीडिंग के लिए 30 जून 2024 तक अवधि विस्तारित की गयी है. इसलिए राशनकार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के बाद लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्यों के नाम हटाने की बाध्यता होगी. इस संबंध में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पहल की जा रही है. विभाग के सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर समाचार पत्रों प्रकाशित सूचना का प्राथमिकता से पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेेे. स्थानीय स्तर पर माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेेे. ताकि बिना आधार सीडिंग वाले सदस्य निकटवर्ती विक्रेता की दुकान पर संधारित ई पॉस यंत्र के माध्यम से निःशुल्क आधार सीडिंग करा पाये. नियमित निगरानी करने का निर्देश डीएम को दिये गये दिशानिर्देश में कहा गया है कि जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठकों का नियमित आयोजन करते हुए आपूर्ति निरीक्षकों तथा पणन पदाधिकारियों को इस संबंध में विशेष जिम्मेवारी दी जायेेे तथा आपूर्ति संवर्ग के वरीय पदाधिकारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इसके लिए लगातार अनुश्रवण करने की जिम्मेवारी दी जायेेे. प्रत्येक जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर प्रतिदिन होने वाले आधार सीडिंग की समीक्षा जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से करायी जायेेे. प्रत्येक वितरण दिवस को अनिवार्यतः पूर्वाह्न 10.00-12.00 बजे का समय आधार सीडिंग के लिए निर्धारित किया जायेे. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन आपूर्ति निरीक्षकों व पणन पदाधिकारियों के क्षेत्राधिकार में आधार सीडिंग का प्रतिशत जिलास्तर से नीचे हो. उन्हें समयबद्ध ढंग से आधार सीडिंग करने का दायित्व दिया जाये और उनके द्वारा कराये गये कार्यो का साप्ताहिक मूल्यांकन किया जाये. अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिदिन ऑन-लाईन प्रणाली में आधार सीडिंग के मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया जाये. आधार सीडिंग के संबंध में सभी सूचनाएं विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है. जिला आपूर्ति कार्यालय में प्रतिनियुक्त परियोजना अभियंता के माध्यम से ऐसे सभी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है. कदवा में 34426 आधार सीडिंग लंबित रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में राशनकार्ड में अंकित कुल 2919356 का आधार सीडिंग का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अब तक 2639679 लाभुक का आधार सीडिंग हुआ है. यानी लक्ष्य के विरुद्ध 9042 प्रतिशत आधार सीडिंग हुई है. अब 30 जून तक हर हाल में लंबित 279677 लाभुकों का आधार सीडिंग किया जाना है. विभागीय स्तर पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमदाबाद प्रखंड में अबतक 5861 लाभुकों ने आधार सीडिंग नहीं कराया है. आजमनगर में 33487, बलरामपुर में 15888, बरारी में 16296, बारसोई में 29408, डंडखोरा में 7999, फलका में 16563, हसनगंज में 5974, कदवा में 34426, कटिहार में 30648, कोढ़ा में 20542, कुरसेला में 8243, मनिहारी में 15775, मनसाही में 7327, प्राणपुर में 19638 व समेली 11602 लाभुकों ने अबतक आधार सीडिंग नहीं कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है