उपमुखिया ने सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत विधायक से की
उपमुखिया ने सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत विधायक से की
मनिहारी मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत के उपमुखिया शेख नियाजुल ने सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ विधायक को मांग पत्र सौंपा. उपमुखिया ने बताया पंचायत के वार्ड तीन में मुख्य सड़क से सुरेश यादव के घर तक सड़क ढलाई हो रहा था. जेई नहीं थे. पटशिला भी नहीं लगी थी. सड़क निर्माण भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा था. सूचना पंचायती राज पदाधिकारी को दी. सड़क निर्माण रोकने की मांग की लेकिन सड़क निर्माण नहीं रूका. बिना गुणवत्ता के ही सड़क निर्माण किया गया. विधायक से उच्च स्तरीय जांच कराकर अनियमितता पर रोक लगाने की मांग की है. बघार उपमुखिया स्वयं वार्ड तीन के वार्ड सदस्य है. वार्ड सदस्य को बगैर जानकारी दिये उनके वार्ड में काम किया गया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने इस संबंध में डीडीसी, एसडीएम, बीडीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेजा है. मामले की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनू गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण की शिकायत आयी है. जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है