19 जनवरी को तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने डाकघर का किया निरीक्षण
– 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन की होगी जांच प्रतिनिधि, बरारी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के निर्देश के आलोक में 33 केवी पावर उपकेन्द्र सेक्सन बरारी के कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि कटिहार जिला के विद्युत संचरन प्रमंडल कटिहार के द्वारा निर्गत पत्र में सचित किया गया है. 19 जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे से दो बजे तक 132 केवी ट्रासमिशन लाइन के उपकरण के जांच व मरम्मति के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति कटिहार, कोढा, फलका, बरारी, मनसाही, मनिहारी, अमदाबाद में 33/11 केवी विद्युत आपूर्ति 19 जनवरी को ग्यारह बजे से दो बजे दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है