घर में सोये अवस्था में उपमुखिया पुत्र को मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी

पोठिया थाना में पांच युवकों को बनाया गया नामजद आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:53 PM

समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत के सहतबहरी गांव में शनिवार देर रात उप मुखिया के 19 वर्षीय पुत्र वारिस को बदमाशों ने घर में सोये अवस्था में गोली मार दी. उप मुखिया पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका ले गये. चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में पहुंचे. पुलिस मौके से एक कारतूस का अगला भाग बरामद किया है. पोठिया पुलिस ने जख्मी के पिता के आवेदन पर कुल पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़ित उप मुखिया सलीम ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आठ जून को विशाल कुमार यादव, गुलशन यादव, कैला यादव उर्फ सुजीत यादव, किशोर यादव सभी पोठिया निवासी मिलकर दिन के दो बजे गोसाई खूंटी पोठिया के पास पार्टी कर रहे थे. तभी मेरा पुत्र वारिस अपने खेत से बाइक से लौट रहा था. पुत्र को जबरन सभी आरोपित रोककर नशा करने के लिए पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस बीच सुधीर मंडल आया और कहा कि पैसा नहीं दिया है. अभी इसको छोड़ दो, रात में गोली मार देंगे. इसके बाद रात्रि में मेरा पुत्र खाना खाकर घर में सोने चला गया. रात्रि करीब साढ़े बारह बजे सभी आरोपित मेरे घर के आगे आये तथा गुलशन यादव मेरे पुत्र का नाम लेकर चिल्लाने लगा. तब पुत्र ने अंदर से ही पूछा कौन है. तभी विशाल कुमार यादव जान मारने की नीयत से खिड़की से हाथ अंदर कर पुत्र के उपर गोली चला दिया. जो पुत्र के चेहरे को जख्मी करते हुए बाहर निकल गया. गोली की आवाज सुनकर जब बाहर निकला, तो देखा कि विशाल कुमार यादव हाथ में हथियार लिए तथा उपरोक्त चारों व्यक्ति भी भाग रहे थे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को एक कारतूस का अगला भाग सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद जख्मी पुत्र को इलाज के लिए फलका सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पुत्र का इलाज चल रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि जख्मी युवक के पिता के आवेदन पर पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version