– सड़क निर्माण को लेकर तरस रहे वार्डवासी, दो वर्ष बीतने के बाद भी मुख्य सड़क का नहीं हो पाया निर्माण कटिहार उपमेयर मंजूर खान ने नगर आयुक्त संतोष कुमार को वार्ड नंबर दो के शमशेरगंज मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया. रविवार को अचानक शमशेरगंज मोहल्ले में लेकर लोगों की हो रही कठिनाईयाें से रूबरू कराया. नगर आयुक्त के मोहल्ले में पहुंचने के साथ ही धीरे धीरे लोगों की भीड़ लग गयी. उपमेयर मंजूर खान ने बताया कि कार्यकाल का दो वर्ष पूरा हो गया. लेकिन वार्ड वासियों से किये गये वायदे के रूप में मुख्य सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से वार्ड के लोग अब तक एक सड़क के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम फेज के तहत करीब 49 लाख की राशि से 49 फीट सड़क पीसीसी करायी गयी. दूसरे फेज के तहत निर्माण को लेकर स्टीमेट कराया गया है. इस दौरान उन्होंने मोहल्ले से गुजरी नहर के सटे सड़क निर्माण कार्य को लेकर जोर डाला. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क निर्माण के बाद इस मोहल्ले के लोगों के लिए भाग्य बदलने के सामान होगी. करीब आधे घंटे तक मोहल्ले के लोगों को हो रही कठिनाईयों से निदान दिलाने के लिए विमर्श की गयी. समाजसेवी सह जदयू कार्यकता तबारक ने बताया कि स्लम ऐरिया के रूप में इसे पूर्व में चिन्हित कर घोषित की गयी थी. लेकिन आज तक उक्त योजना की राशि से कितना कार्य हुआ. इसका किसी के पास लेखा जोखा उपलब्ध नहीं है. पूर्व के तरह ही आज भी यहां के लोग जीवन जीने को विवश हैं. मौके पर एसडीओ पीके चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान, सईदुर्रहमान, मदरसा सचिव अलाउद्दीन, एनूल, मौलवी बदरूद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है