नववर्ष का पहला दिन: मौसम की बेरुखी के बाद भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं

नववर्ष का पहला दिन: मौसम की बेरुखी के बाद भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:07 PM

– पिकनिक मनाने में व्यस्त रहे युवा बच्चे कटिहार. मौसम की बेरुखी के बावजूद नववर्ष के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने परंपरागत और उत्साह के साथ नववर्ष 2025 के पहले दिन को सेलिब्रेट किया. मध्य रात्रि में जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजने का संकेत दिया कि कुछ ही देर में पटाखे व आतिशबाजी से पूरा आसमान रंगों की बौछाड़ से भर गया. अपने-अपने अंदाज से लोग नववर्ष के आगमन का स्वागत करने में जुट गये. रात को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युवावर्ग घड़ी की सुई 12 पर जाने का इंतजार करते देखे गये. सोशल मीडिया में नये-नये डिजाइन में तैयार किये गये नववर्ष की शुभकामना संदेश की बौछार होने लगी. रात में लोगों ने यह उम्मीद पाल रखी थी कि मंगलवार की तरह बुधवार को भी मौसम उनके उत्साह में शामिल होगी. पर मौसम बुधवार सर्द रही. दिन भर सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. पछुआ हवा की वजह से कनकनी अधिक रही. ठंड की कंपकंपी ने भी लोगों को परेशान कर दिया. सर्द हवा व कपकपी के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा. युवाओं और बच्चों ने सर्द हवा की परवाह किये बगैर पिकनिक मनाने अपने अपने मंजिल की ओर कुच कर गये. दूसरी तरफ विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही. इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि यह सन्नाटा दिनभर जारी रहा. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी आम दिनों की तुलना में कम रही. पिकनिक को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रही चहल पहल शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को चहल-पहल अधिक रही. शहरी क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गये. ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर गोगाबिल झील, पीर पहाड़, गंगा, कोसी व महानंदा नदी के किनारे सहित खेत-खलिहानों में भी लोगों ने पिकनिक मनाकर नव वर्ष को सेलिब्रेट किया. पिकनिक मनाने वालों में अधिकांश तादाद युवाओं एवं बच्चों की रही है. बुजुर्ग एवं अन्य लोग अपने घरों में ही नव वर्ष का आनंद उठाया. कई जगहों पर तो डीजे सहित अन्य गाजे-बाजे के साथ लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. देर रात तक लोग अपने घर वापस लौटे. पिकनिक के दौरान लोग अपने-अपने हाथों से भोजन- नाश्ता आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किये. सामूहिक रुप से उसका सेवन भी किया. ऐसे पिकनिक के जरिये लोगों ने आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया. मंदिर व धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़ बुधवार की अहले सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े. मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों ने नववर्ष के पहले दिन जाकर पूजा अर्चना की व मन्नतें मांगी. शहरी क्षेत्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, गुरुद्वारा, यज्ञशाला आदि में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर लंबी लाइन लगी रही. नववर्ष पर पिकनिक व अन्य तरह से सेलिब्रेट करने के बजाय लोगों ने पूजा अर्चना के जरिये जीवन में समृद्धि लाने व समाज में भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाये रखने का कामना किया. पूजा अर्चना करने वालों में महिलाएं, बच्चे व युवतियों की तादाद अधिक रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version