फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजित किया. शिविर का देख रेख प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने किया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, मुखिया चंदना झा, बीइओ राम दहीन प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी समीक्षा, विद्युत जेई चंदन कुमार, सीओ शोमी पोद्दार, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, मनरेगा कर्मी समेत प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि शिविर में सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. जन समस्याएं जिस विभाग से संबंधित था. उसे सुना गया. बहुत सारे समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया. शेष समस्याओं का भी जल्द ही समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित करने का निर्देश है. जिला पदाधिकारी का भी दिशा-निर्देश है कि जन समस्याओं का पंचायत स्तर पर निराकरण होना चाहिए. ग्राम पंचायत के जरूरतमंद लोग उत्साहित नजर आये. शिविर में जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, सोहथा दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, संजय झा के अलावा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है