26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या विस्फोट से नहीं मिल रहा विकास का लाभ : नीरज

गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का किया समर्थन

कटिहार. जनसंख्या विस्फोट से राज्य व देश में हो रहे विकास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के निर्णयों का समर्थन करते हुए अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गये सवाल पर जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या विस्फोट हुआ है. निश्चित रूप से लागू होना चाहिए. जनसंख्या बढ़ने के कारण विकास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सड़क सिंगल से डबल व फोर लेन बन रहे हैं. लेकिन सभी सड़कों पर लोग भर रहे हैं. चार बेड से चालीस बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. लेकिन जनसंख्या विस्फोट की वजह से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून, जनसंख्या पर प्रतिबंध लगना जरूरी हो गया है. जमीन सिमट रही है जगह नहीं मिल रही है. इसी तरह जनसंख्या विस्फोट होती रही तो आने वाले समय में चांद पर भी लोगों को जगह मिलना दूभर हो जायेगा.

सरकार की ओर से तैयार रूपरेखा पर होगा काम, प्रभारी मंत्री

सरकार की ओर से बाढ़, बरसात के अलावा अन्य समस्याओं से निबटने के लिए जो रूपरेखा तैयार की गयी है. उसी के अनुरूप काम किया जायेगा. यह बातें जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रेस वार्ता के दौरान अतिथि भवन में कहीं. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आये हैं. आज समाहरणाय कटिहार में जिला स्तरीय बाढ़, सुखाड़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए थे. सभी की उपस्थिति अच्छी रही. यहां के जनप्रतिनिधि विकास कार्य को लेकर सजग हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उपाय किये जायेंगे. कटिहार में बाढ़ की तैयारी प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी है. सभी जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं को लेकर बताया. सभी को नोट कर लिया गया है. सरकार जो रूप रेखा बनाकर दिया है. उसी के अनुरूप कटिहार में कार्य होगा. जिले में अतिवृष्टि के बाद नदी उफान पर आती है तो इस दौरान जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरी की जायेगी. खासकर ओवर लोडिंग नाव के कारण घटना दुर्घटना की समस्या आती है. इसका ख्याल रखते हुए नाव का जहां डिमांड होगा. वहां नाव दिया जायेगा. अस्पताल में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दिया जायेगा. किसी भी हाल में दवा की कमी नहीं होने दिया जायेगा. बाढ़ के बाद स्वास्थ्य विभाग की समस्या होती है. उस पर विशेष रूप से संज्ञान में लेकर कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, बबन कुमार झा, दिलीप वमा, शोभा जायसवाल, उमाकांत आनंद, वीरेन्द्र यादव, अभिषेक सिंह, भास्कर सिंह, कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें