पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल के विकास को मिलेगी नयी रफ्तार : तारकिशोर
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात
कटिहार. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए टेंडर जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट सीमांचल के विकास के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण है. राज्य सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 45 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से अंतरिम एयरपोर्ट बिल्डिंग बनाकर चार महीने के अंदर पूर्ण करने का टेंडर जारी कर दिया है. इस निर्माण के बाद यहां पोर्ट केबिन बनाकर जल्द हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जरूरी 15 एकड़ और जमीन के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही, चहारदिवारी के निर्माण का टेंडर हो चुका है. कनेक्टिविटी रोड को लेकर भी प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. जल्द ही यहां से उड़ान प्रारंभ हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल के विकास में विकास को नयी रफ्तार मिलेगी. पूरे सीमांचल क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इस निर्माण से इस इलाके का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से पूर्णिया और आसपास के 12 जिलों के साथ बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के करोड़ों लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. इसे कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों का भी सृजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है