Loading election data...

सुनसान जगहों पर दुर्घटना होने पर फौरन पुलिस व अस्पताल को सूचना देगा दुर्घटना दूरभाष यंत्र

इंस्पायर्ड आवार्ड के मानक के लिए राज्यस्तर पर बाल वैज्ञानिक के रूप में प्रियांशु का हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:30 PM

कदवा. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू दुर्गा प्रसाद उच्च विद्यालय का छात्र प्रियांशु कुमार मिश्रा, पिता संतोष कुमार मिश्रा कुम्हड़ी निवासी का चयन इंस्पायर्ड आवार्ड के मानक के लिए राज्य स्तर पर एक बाल वैज्ञानिक के रूप में हुआ है. जो सितंबर माह में दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगा. प्रियांशु का नेशनल लेबल पर चयन होने से माता- पिता परिजनों के साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल व्याप्त है. बताते चले कि प्रियांशु प्लस टू दुर्गा प्रसाद उच्च विद्यालय के प्लस टू में पढ़ने वाला छात्र है. इस बावत पूछे जाने पर प्रियांशु ने बताया कि वह दुर्घटना दूरभाष यंत्र का प्रोजेक्ट तैयार किया था. इस यंत्र को वाहन में लगाने के बाद सुनसान जगहों पर दुर्घटना होने पर फौरन पुलिस व अस्पताल को सूचना देगा. दुर्घटना होने पर जोर से सायरन बजेगा. इस यंत्र की सहायता से वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर किसी भी व्यक्ति की सहायता की जा सकती है. उन्होंने बताया कि एक बार अकेले मैं सुनसान सड़क पर जा रहा था. तभी बाइक का एक्सीडेंट हो गया और मेरा पैर गाड़ी के नीचे दब गया तो मैं जोर-जोर से गाड़ी का हॉर्न बजाने लगा तो आसपास के लोग मेरी सहायता के लिए आये. इसी से मुझे इस डिवाइस को बनाने की प्रेरणा मिली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि प्रियांशु शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. इधर पुत्र की सफलता पर माता- पिता फुले नहीं समा रहे है. प्रियांशु की सफलता ने विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया है. इनकी सफलता पर शिक्षक अशोक कुमार मंडल, उमेश कुमार चौधरी, किशलय मिश्रा, संजय मिश्रा, महेश प्रसाद, पम्मी, दिव्य सहित अन्य ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version