बारसोई राधा रानी नगर पूजा पंडाल मे उमड़े श्रद्धालु, भक्ति रस में लगाया गोता

बारसोई राधा रानी नगर पूजा पंडाल मे उमड़े श्रद्धालु, भक्ति रस में लगाया गोता

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:33 PM

बारसोई नगर पंचायत बारसोई के मौलानापुर स्थित राधा रानी नगर पूजा पंडाल में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य पार्षद विमला देवी ने फीता काटकर किया. उसके बाद कलाकारों के द्वारा एक के बाद एक भक्तिगीत भजन पेश किया गया. जिसमें श्रद्धालु गोता लगाते रहे. कार्यक्रम देखने के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी. इस अवसर पर मुख्य पार्षद विमला देवी ने कहा कि भक्ति-भाव से लोगों में प्रेम भाव उत्पन्न होता है. मन को शांति मिलती है और परमानंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया है. उनकी सराहना की है. कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देने में जदयू के रोशन अग्रवाल, गणमान्य लोगों में हरी साहा, अजय साहा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version