कटिहार. मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर पहुंचने लगी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले अब दुर्गा पूजा के भक्ति से गुंजायमान हो रहा है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व पूजा स्थल को सजाने एवं संवारने का काम लगभग पूरा हो चुका है. हालांकि औपचारिक रूप से मां का पट बुधवार को दर्शन के लिए खुलेगा. मंगलवार यानी षष्टमी की रात को बेल पूजा के साथ ही मां दुर्गा को निमंत्रण दिया जायेगा. उसके बाद सप्तमी के दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए पट को खोल दिया जायेगा. इस बीच सोमवार को नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति भाव एवं विधि विधान के साथ किया गया. विभिन्न मंदिरों एवं पूजा स्थलों में मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापित कर मां स्कंदमाता की पूजा मां दुर्गा के पांचवें रूप के तहत किया. मंगलवार को मां दुर्गा के छठे रूप में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जायेगी. इधर, दुर्गापूजा के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ जुटने लगी है. छोटे- बड़े सभी बाजारों में लोग अपने अपने हिसाब से खरीददारी करने में जुटे है. शहरी क्षेत्र में तो खरीदारी को लेकर भीड़ जुटने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है. आज होगी मां कात्यायनी की पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है