मानवरूपी कथा का श्रवण कर श्रद्धालुओं ने राम कथा में डूबकी लगायी

प्रखंड के गांधी ग्राम पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रबंध समिति व ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के विवेक सागर महाराज का आठवें दिन कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं से भरे पंडाल में श्रीराम कथा का श्रवण कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:27 PM

बरारी. प्रखंड के गांधी ग्राम पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रबंध समिति व ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के विवेक सागर महाराज का आठवें दिन कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं से भरे पंडाल में श्रीराम कथा का श्रवण कराया. बताया कि मनुष्य का जीवन गरीबों, लाचार, निःसहाय की सेवा कर ही ईश्वर की प्राप्ति होती है. मानव जीवन में उतार चढ़ाव का आना-जाना लगा रहता है. कर्म करो फल की चिंता मत करो. परिवार में यदि शांति हो तो सुख का पदार्पण होना निश्चित है. माता पिता की सेवा से परिजनों को सीख मिलती है. परिवार के छोटे को संस्कार मिलता है. यही मानव जीवन सफल होता है. पंचमुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष विकास यादव, अजय यादव, यजमान नंदू महतो सहित समिति के सदस्य व ग्रामीण सहयोग में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version