देवोत्थान एकादशी पर हुआ भक्ति जागरण, रात भर झूमे श्रद्धालु

थाना मैदान में तुलसी पूजा कार्तिक एकादशी के अवसर पर छठ पूजा समिति चंडी काली स्थान आजमनगर की ओर से भव्य रात्रि जागरण व झांकी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:48 PM

आजमनगर. थाना मैदान में तुलसी पूजा कार्तिक एकादशी के अवसर पर छठ पूजा समिति चंडी काली स्थान आजमनगर की ओर से भव्य रात्रि जागरण व झांकी का आयोजन किया गया. जिसका बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम, अपर थानाध्यक्ष राजबीर साहू, मुखिया भरत कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया. बीडीओ कुमार मुकेश ने कहा कि इतनी सुंदर भक्ति जागरण कार्यक्रम किया गया. जिसको देख के मन प्रश्न हो उठा. चंडी काली स्थान छठ पूजा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा बहुत ही सुंदर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो काफी अद्भुत लगा. कोलकाता से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति श्रद्धालुओं के बीच दी. जिसमें देवघर झारखंड से आये सिंगर पल्लवी झा, जमुई जिला से आये आनंद राज, कोलकाता से आये जगदंबा झांकी ग्रुप, भागलपुर से आये रोहित झांकी ग्रुप की टीम के ओर से शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद एक से बढ़कर एक झांकी व भक्ति गीत पेश किये गये. महिला व पुरुष गायक हिंदी व भोजपुरी भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयी

पहली झांकी में खुद को अग्नि में समर्पित करने वाली माता सती के देह त्यागने की खबर सुनने के बाद भगवान शिव बहुत क्रोधित हो गये. अपने दूत एवं भूत प्रेतों के साथ तांडव करते नजर आये. दूसरी झांकी में मां दुर्गा के महिषासुर वध का सुंदर चित्रण किया गया. इस पेशकश में माता के भक्तों के साथ महिषासुर के किये गये अत्याचार के खिलाफ साक्षात मां दुर्गा ने प्रकट होकर अपने भक्त की रक्षा करते हुए उसका वध किया. इसके बाद भगवान भोले तांत्रिक की लड़ाई से संबंधित शानदार झांकी दिखायी. भक्ति जागरण में आये सभी श्रद्धालुओं ने लुफ्त उठाया. कलाकार हैरत अंगेज कारनामे भी दिखा रहे थे. भक्ति जागरण का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची थी. हर कोई भक्ति भाव में सराबोर होकर कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया. कानपुर से आए भक्ति जागरण एवं झांकी कलाकार अपने अभिनय से जमकर वाहवाही बंटोरी. आयोजन को सफल बनाने में चंन्डी पोखर काली छठ पूजा समिति के सभी सदस्य बबलू कुमार मंडल, बाबुल कुमार रजक, भरत कुमार राय, अमित पांडे, राकेश पोद्दार, चुन्ना पोद्दार, जयदेव बोशाक, प्रेम पोद्दार, जयप्रकाश भगत, सन्नी आलोक, नूर परवेज, रंजीत साह, कृष्णा राय, बबलू पोद्दार, बाबुल रजक, मानव प्रियदर्शी, विशाल आलोक, गुड्डू बाबा आदि लोगों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version