धनतेरस: ग्राहकों के स्वागत को लेकर तैयार है बाजार
अपने पसंद की सामग्रियों की बुकिंग को लेकर बाजारों में रही चहल-पहल
कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख त्योहारों को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर लोग अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये है. बाजार में खासकर धनतेरस को लेकर काफी रोनक आयी है. शहर के विभिन्न बाजारों में धनतेरस में खरीदारी से जुड़े सामग्रियों पट गया है. माना जा रहा है कि इस बार मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस है. ऐसे में पिछले तीन-चार से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच भी खरीदारी करने वालों की भीड़ बाजार में देखी जा रही है. यूं तो धनतेरस के दिन ही अधिकांश लोग औपचारिक रूप से खरीदारी करेंगे. पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी को बुकिंग पिछले एक सप्ताह से हो रही है. रविवार को भी बुकिंग को लेकर शहर में काफी भीड़ रही. धनतेरस में खरीदारी को लेकर शहर के शोरूम, दुकानदार अपने दुकान को सजा चुके है. साथ ही आकर्षक ऑफर भी दे रहे है. इसको लेकर दुकानदार एवं शोरूम प्रोपराइटर की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. शहर के कई प्रमुख बाजार है. जहां जाम की स्थिति बन हुई है. शहर के एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, फल पट्टी, विनोदपुर, बड़ा बाजार, न्यू मार्केट रोड, मिरचाईबाड़ी, महिला कॉलेज रोड सहित कई ऐसे बाजार है. जहां धनतेरस में खरीदारी को लेकर दुकानदार व प्रतिष्ठान की ओर से अपने प्रतिष्ठान व शोरूम को सजाया संवारा गया है. नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि बाजार में चहल-पहल अच्छी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रुक रुक हो रही बारिश से थोड़ी परेशानी बढ़ी है. पर उम्मीद है कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी कारोबार अच्छा ही होगा. धनतेरस को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस त्योहार को मानने वाले हर कोई कुछ न कुछ सामग्री खरीदती है. कई ऐसे लोग है, जो लंबे समय से धनतेरस में खरीदारी को लेकर प्लानिंग करते है. पूरे परिवार के साथ धनतेरस में बाजार पहुंचकर ऐसे लोग अपनी योजना के मुताबिक खरीदारी करते है. जिस तरह बाजार में चहल पहल है. उससे माना जा रहा है कि इस बार भी धनतेरस में करीब 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. ज्वेलरी व बर्तन की दुकानों में अत्यधिक चहल-पहल
धनतेरस के दिन अधिकांश लोगों की पसंद किसी मेटल की खरीदारी को लेकर होती है. यही वजह है कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवार ज्वेलरी की दुकान की ओर रुख करते है. जबकि सामान्य लोग बर्तन की खरीदारी कर धनतेरस में रस्म अदायगी करते है. ज्वेलर्स के शोरूम व छोटे बड़े सभी दुकानों में बुकिंग को लेकर भीड़ रही. ज्वेलरी के शोरूम व दुकान से चांदी के सिक्के भी बड़े पैमाने पर बिक्री किये जाते है. चांदी के सिक्के की डिमांड भी काफी होती है. ज्वेलर्स के शोरूम, दुकान व बर्तन के दुकान के आगे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यह सभी दुकान ग्राहकों के स्वागत को लेकर तैयार हो चुका है.
इन सामग्रियों से पट गया है बाजारधनतेरस के दिन खासकर लोग प्लानिंग के मुताबिक खरीदारी करते है. शहर के विभिन्न बाजारों में आभूषण, फ्रीज, टीवी, एलईडी, मोबाइल, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बर्तन, किचेन सेट, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, कुर्सी सहित विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी लोग धनतेरस में अपने अपने बजट के मुताबिक करते है. ऐसे त्योहार के मौके पर वाहनों की खरीदारी भी बड़े पैमाने पर होती है. बर्तन व्यवसायी राजेश कुमार ने बताया कि बाजार में चहल पहल अच्छी है. धनतेरस के दिन लोग खरीदारी करेंगे. ऐसी उम्मीद है. धनतेरस के दिन लोग वाहन व अन्य सामग्री की खरीदारी को शुभ मानते है. इन सामग्रियों के शोरूम व दुकान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शोरूम व दुकानदार की ओर से ग्राहकों के लिए ऑफर की भरमार भी दी गयी है. इसको लेकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है