14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर जीविका ग्राम संगठन की दीदियों ने किया प्रदर्शन

सीएलएफ कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड के सभी 103 जीविका कैडरों व जीविका दीदियों ने की बैठक, हड़ताल का लिया निर्णय

समेली. प्रखंड क्षेत्र के जीविका सीएलएफ कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड के सभी 103 जीविका कैडरों व जीविका दीदियों की एक विशेष बैठक कर 10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है. जीविका के उपकार सीएलएफ चांदपुर के अध्यक्ष किरण देवी, प्रतिष्ठा सीएलएफ विषनीचक अध्यक्ष पिंकी देवी के अगुवाई में सैकड़ो जीविका दीदी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए. चांदपुर व विषनीचक सीएलएफ में बैठक में प्रखंड के जीविका सीएम पूनम रानी की अगुवाई में आयोजित की गयी. समेली प्रखंड क्षेत्र के सभी जीविका कैडर एवं जीविका के दीदियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को लेकर प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम को एक लिखित आवेदन भी दिया गया है. इस दौरान जीविका समूह के दीदियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जीविका कैडर्स भी बिहार में चल रहे जीविका कैडर्स से जुड़े अनिश्चितकालीन हड़ताल में अपनी भागीदारी कर रहे हैं. बैठक में सभी कैडर्स और जीविका दीदियों ने जीविका से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. अपने हक़-अधिकार के लिए नारे बुलंद किये और काला कानून को रद्द करने के पुरजोर आवाज बुलंद किया. सभी ने बिहार जीविका परियोजना की तरफ से जारी किये गये नया ऑफिस आर्डर की प्रतियां का जमकर विरोध किया. जब तक कैडर मानदेय पॉलिसी का संशोधन नहीं होता तब तक सभी कैडर अनिश्चितकालीन तक हड़ताल पर रहेंगे. जीविका दीदी उपकार सीएलएफ चांदपुर के अध्यक्ष किरण देवी और प्रतिष्ठा विषनीचक अध्यक्ष पिंकी देवी सहित जीविका दीदी सीएम पूनम रानी, रोहणी देवी, पुष्पा देवी, रानी कल्पना, भारती कुमारी, यशपाल कौर, मनीषा देवी, बबिता देवी, कंचन देवी, बिंदु कुमारी, रूबी कुमारी, बंधना देवी, सुनीता कुमारी, बीणा कुमारी पूजा कुमारी, कंचन रानी, पूजा कुमारी, कृष्णा कुमारी, माला कुमारी, मंजू देवी, स्वर्णलाता कुमारी, सीमा राय, अर्चना कुमारी, कुमकुम कुमारी, रूबी देवी, निशा देवी, कल्पना देवी सहित जीविका दीदी मौके पर मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें