सदर अस्पताल में बिजली गायब रहने से अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच में परेशानी

मरीजों को घंटों होना पड़ रहा परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:06 PM

इस बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की कटौती के कारण एक तरफ जहां लोग परेशान है तो दूसरी तरफ सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ गयी है. दरअसल सिविल लाइट नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, जांच यह सभी सेवा ठप पड़ जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे को लेकर हो रही है. जहां सिविल लाइट नहीं रहने के कारण मशीन नहीं चल पाती है. जिस कारण से मरीज को सिविल लाइट आने का इंतजार करना पड़ता है. सदर अस्पताल के ओपीडी के समय में इन दिनों बिजली की कटौती के कारण मरीज का समय पर न तो अल्ट्रासाउंड हो पा रहा है और न ही एक्स-रे यहां तक की जांच घर में भी बिजली के अभाव के कारण जांच रिपोर्ट तैयार करने में भी काफी देरी हो रही है. जांच की ऑटोमेटिक आधुनिक मशीन भी बिजली के नहीं रहने से पूरी तरह से ठप पड़ जाते है. सदर अस्पताल में अब तक समुचित बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिस कारण से सिविल लाइट कटती है तो सभी मशीन बंद पड़ जाती है. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था नई बिल्डिंग में तो शुरू हो गई है. लेकिन अभी भी 24 घंटे बिजली की पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई है. सदर अस्पताल में जांच घर में नए आधुनिक मशीन भी लगाए गए हैं. ताकि मरीजों की जांच समय पर और ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके. लेकिन विडंबना है कि इस मशीन को चलने के लिए बिजली ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है. सिविल लाइन कटने के बाद सब मशीन धरे के धरे रह जाते हैं. सिविल बिजली के नहीं रहने से मरीज को अपना सभी प्रकार का जांच कराने के लिए लाइट आने का इंतजार करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version