मनिहारी सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर डीआइजी प्रमोद मंडल गोगाबील झील पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार 28 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मनिहारी के गोगाबील झील पहुंच रहे है. जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन लगातार इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. डीआइजी प्रमोद मंडल ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, नीमा पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी, अजीत प्रज्ञ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है