जन सुराज के जिलाध्यक्ष बने दिनेश पासवान

जन सुराज के जिला कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:46 PM

कटिहार. जन सुराज ने रविवार को संगठन के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा शहर के वृंदावन गार्डन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गयी. इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय के घोषणा समिति के सदस्य अररिया से आये बद्र दोजा और पूर्णिया के अरविंद झा ने भाग लिया. उन्होंने जन सुराज के कार्यवाहक पदाधिकारियों की घोषणा की. सभा की अध्यक्षता दिनेश पासवान ने की. जिन्हें जिला का पहला अध्यक्ष मनोनित किया गया है. सभा की शुरुआत प्रार्थना से हुई. जन सुराज के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रखंड कार्यवाहक समिति और पदाधिकारियों की घोषणा प्रखंडों में जाकर अध्यक्ष दिनेश पासवान और वरिष्ट नेता डॉ गाज़ी शारिक अहमद के नेतृत्व में की जायेगी. इस अवसर पर पूर्णिया से सद्भावना हॉस्पिटल के निदेशक और जन सुराज नेता डॉ कृष्ण मोहन, मुस्तफा जमाल, नवगछिया से प्रदीप यादव भी सम्मिलित हुए. मंच पर जिला संरक्षक नोरत्तम जोशी, डॉ सगीर अहमद, किशनगंज से आये सुप्रीम कोर्ट के वकील अबू अफ्फान फारूकी, जिला संवाद सारथी प्रवीण कुमार झा भी उपस्थित थे. जिला समिति की घोषणा के अंतर्गत दिनेश पासवान को जिला अध्यक्ष और कलाम वारसी को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा मंजूर खान को जिला मुख्य प्रवक्ता, सोनू सिंह को किसान अध्यक्ष और विभिन्न अनुमंडलों में अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. मनिहारी अनुमंडल में रामाशीष मंडल को अनुमंडल अध्यक्ष, कटिहार अनुमंडल में जय प्रकाश यादव को अनुमंडल अध्यक्ष, मनीष मंडल को युवा अध्यक्ष, रोशनी खातून को महिला अध्यक्ष बनाया गया. बारसोई अनुमंडल में जिन्ना को अनुमंडल अध्यक्ष, पुष्पा राय को महिला अध्यक्ष, निशांत सिंह निशु को युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला मुख्य महासचिव कलाम वारसी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की हमें समन्वय बना कर कार्य करने की आवश्यकता है. मुख्य प्रवक्ता उप महापौर मंजूर खान ने कहा की हमें अपने बड़े और छोटे हर उम्र के साथी का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना है. मंच का संचालन करते हुए डॉ गाजी शारिक अहमद नें जन सुराज के संकल्प और प्रशांत किशोर के जुनून की चर्चा बार बार की. कई महिला नेत्रियों सैयद नुजहत, रोशनी खातून, रश्मि कुणाल ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version