डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के दिशानिर्देश के आलोक में दिनांक 22 एवं 23 जून को डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:38 AM

कटिहार. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के दिशानिर्देश के आलोक में दिनांक 22 एवं 23 जून को डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राज्य के विभिन्न पॉलिटेकनिक संस्थानों के पॉलिटेकनिक डिप्लोमा एवं मेडिकल कॉलेजों, पारा मेडिकल संस्थानों के पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. संयुक्त आदेश के अनुसार सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही गश्ती दल भी गठित की गयी है. परीक्षा संचालन के दौरान उड़नदस्ता टीम की ओर से भी परीक्षा संचालन का जायजा लिया जायगा. अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह व पुलिस उपाधीक्षक मृदुलता को परीक्षा संचालन के लिये वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. इस परीक्षा के आयोजन के लिए शहर में कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा केन्द्र की सूची के अनुसार दिनांक 22 जून को 10 परीक्षा केंद्र पर पीई के लिये एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसमें 4315 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. जबकि इसके अगले दिन यानी 23 जून को सभी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में परीक्षा ली जायेगी. जिसमें पीएम व पीएमएम के लिए क्रमशः 4295 व 1800 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

प्रवेश को लेकर समय निर्धारित

संयुक्त आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश का समय पूर्वाह्न 08:00 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित है.पूर्वाह्न 10:30 बजे के पश्चात परीक्षा केन्द्रों का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. वैध कारण से कोई अभ्यर्थी अगर विलम्ब से पहुंचते हैं तो इसकी जांच कर केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा दी जायेगी. पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद केन्द्रों में प्रवेश पूर्णरूपेण वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड, 10वीं का एडमिट कार्ड जिसपर फोटो हो या स्कूल का आई कार्ड और केवल नीला व काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर केन्द्र पर प्रवेश करेंगे. अभ्यर्थियों को चप्पल.और आधी बाजू की कमीज, कुर्ती पहन कर केन्द्र पर प्रवेश किया जाना है. जूते पहनकर आने वालों को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

शहर के जिन 10 केंद्रों पर रविवार को डिप्लोमा- सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. उनमें मिडिल स्कूल मिरचाईबाड़ी, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, सीमांचल माइनोरोटी बीएड कॉलेज, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया रानी पतरा मनसाही, एएएम चिल्ड्रन एकेडमी, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज शामिल है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसमें दूरभाष संख्या क्रमश: 06452 239025, 242400 एवं 239026 स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप मे गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को प्रभार दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version