28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोकटोक सड़क पर बह रहा टंकी व नाले का गंदा पानी

छठ घाट पर श्रद्धालुओं को पहुंचने की सता रही चिंता

कटिहार. दुर्गापूजा समाप्ति के बाद लोग दीपावली व छठ पर्व की तैयारी में लग गये हैं. आस्था का महापर्व छठ पूजा का सनातन धर्म में बड़ा ही धामिक महत्व है. यह पर्व नेम व निष्ठा से मनाया जाता है. इसके लिए घर से लेकर छठ घाट तक विशेष रूप से साफ- सफाई की जाती है. नगर निगम के विभिन्न वार्ड के मोहल्लों की सड़कों पर टंकी व नाले का गंदा पानी बेरोकटोक गिराने के कारण छठ व्रतियों को अभी से ही घाट पहुंचने के दौरान आने वाली परेशानी की संभावना से चिंता सता रही है. इस तरह का मामला कोई एक वार्ड के मोहल्लों की है. तकरीबन हर वार्ड में कोई न कोई अपने घरों के शौचालयों व नाले का गंदा पानी सड़क पर बहा रहा है. इससे अन्य लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. सबसे खराब स्थिति अनाथालय के लीची मोहल्ला जाने वाली सड़क की है. कच्ची सड़क ऊपर से नाले व टंकी का गंदा पानी सड़क पर बेरोकटोक बहाया जा रहा है. इससे अन्य लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है. खासकर उनलोगों के द्वारा चुने गये पार्षद को इसकी शिकायत के बाद भी अनसूनी कर दिये जाने के बाद उनलोगों में गुस्सा व्याप्त है. वार्ड के अधिकांश लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति बद से बदतर है. ऊपर से सड़क पर गंदा पानी गिराने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. उनलोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 21 के पार्षद को इसकी शिकायत बार-बार की गयी. लिखित से मौखिक तक शिकायत की गयी. लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी गिराने वाले का मन बढ़ा हुआ है. उनलोगों का कहना है कि नगर निगम का दर्जा मिला. लेकिन मिलने वाली लाभ से अब तक वंचित हैं. पानी गिराने वाले लोगों से शिकायत करने पर हर दिन तू- तू, मैं- मैं से मारपीट तक की नौबत आ जाती है. वार्ड के लोगों ने नगर प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. जिससे छठ घाट जाने के दौरान इस समस्या से निजात मिल पाये.

बार-बार मना करने के बाद भी गिराया जा रहा पानी

वार्ड नंबर 21 के पार्षद ज्ञानती देवी की माने तो मामले को लेकर कई बार पंचायती की गयी. सड़क निर्माण के लिए निविदा निकाली जाती है. लेकिन किसी के द्वारा नहीं डालने के कारण अब तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य संभव नहीं हो पाया है. शीघ्र ही उक्त सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया में लाया जायेगा. सड़क पर गंदा पानी बहाने के मामले को लेकर वार्ड के लोगों के साथ नगर प्रशासन से मुलाकात कर मामले को अवगत कराया जायेगा.

छठ पर्व की तैयारी को लेकर की जा रही बैठक

छठ पर्व को लेकर तैयारी की जायेगी. बैठक कर तैयारी को अंजाम दिया जायेगा. श्रद्धालुओं को छठ घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका भरपूर ख्याल रखा जायेगा. मोहल्लों की सड़कों पर नाले व शौचालय टंकी का गंदा पानी सड़क पर नहीं गिराया जाये. इस पर भी ध्यान दिया जायेगा. मोहल्ले के ऐसे लोग जो इस तरह के कार्य करते हैं. उनसे मिलकर इस पर रोक लगाने की अपील की जायेगी.

संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें