शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हुनर
मंगलवार को शहर के प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया.
कटिहार. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार की ओर से किया गया. समग्र शिक्षा अभियान व प्रारंभिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णानंद सादा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक इम्तियाज, आईसीटी प्रमुख अरविंद कुमार, गोपीनाथ झा समावेशी शिक्षा प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी एवं कक्षा नौवीं की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छठी की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि कक्षा आठवीं की छात्रा तारा कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं शालिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में रानी कुमारी ने प्रथम, नसरीन खातून ने द्वितीय एवं हामिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सेक्रेस अर्थात बोरा दौड़ में बालिका वर्ग में कक्षा सातवीं की मोनिका कुमारी ने प्रथम, कक्षा आठवीं की छात्रा खुशी कुमारी ने द्वितीय व कक्षा पांचवी की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जलेबी दौड़ बालिका संवर्ग में संतोषी कुमारी ने प्रथम, सुचिता कुमारी ने द्वितीय व गगन वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया. जलेबी दौड़ के बालक संवर्ग में छात्र सोनू प्रिया ने प्रथम, छात्र सूर्यदेव सिंह ने द्वितीय व छात्र संजय ऋषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ब्रेल लेखन में मंटू कुमार ने प्रथम, कैयूम ने द्वितीय, मुन्नी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संगीत विधा में राखी कुमारी ने प्रथम, मुन्नी कुमारी ने द्वितीय एवं समशीदा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया. कार्यक्रम के आयोजन में सर्व शिक्षा अभियान के मनोज कुमार कर्ण एवं सुजीत कुमार ने अहम भूमिका निभायी. निर्णायक मंडल में डॉ उमेश कुमार, डॉ कंचन प्रिया, अरविंद कुमार, इम्तियाज एवं गोपीनाथ झा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है