30 दिसंबर को दिव्यांग खेलकूद में प्रतिभा दिखायेंगे
30 दिसंबर को दिव्यांग खेलकूद में प्रतिभा दिखायेंगे
प्रतिनिधि, कटिहार कोशी, क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध, कल्याण समिति की एक बैठक मंगलवार को राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच आयोजीत हुई. जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी ने किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2024 की विदाई और नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में आगामी 30 दिसंबर को राजेंद्र स्टेडियम में दिव्यांगों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. खेलकूद के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. इस अवसर पर विजय कुमार, संतोष पटेल, मेराज आलम, प्रशांत कुमार, लखी दास, जूली शर्मा, अफसर, शेर अली, राजीव कुमार सिंह, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है