पार्ट थर्ड परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के बीच मायूसी
बिना किसी ऑफिसियल सूचना के पोर्टल खोल छात्रों का हो रहा दोहन : अभाविप
कटिहार. 21 मई से होने वाली पार्ट वन विशेष परीक्षा व पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के समक्ष ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बिना किसी ऑफिसियल सूचना के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए महज कुछ घंटों के लिए पोर्टल खोलकर छात्रों का दोहन किया गया. सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने के बाद ही पार्ट थर्ड की परीक्षा ली जायेगी को लेकर पीयू परीक्षा नियंत्रक का दावा खोखला साबित हो गया है. इसके विरोध में मंगलवार को कई छात्रों ने नाराजगी जाहिर किया तो दूसरी ओर अभाविप के सदस्यों ने विरोध कर आक्रोश जताया है. अभाविप के एसडब्लूसी मेंबर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, जिला संयोजक सत्यम कुमार, नगर सह मंत्री रोहन, राजा यादव, कार्यालय मंत्री रवि सिंह, जय, विशाल, ध्रुव, कृष सहित अन्य ने बताया कि पार्ट वन में लम्बित छात्रों का रिजल्ट क्लीयर कराने के बाद भी उनलोगों का पोर्टल नहीं खुलने के कारण पार्ट थर्ड के लिए परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गये. इससे उनलोगों के बीच पार्ट थर्ड की परीक्षा में बैठने को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उनलोगों ने बताया कि पार्ट वन विशेष व पार्ट थर्ड की होनेवाली परीक्षा 21 से निर्धारित है. ऑफिसियली फॉर्म भरने का समय समाप्त हो गया था. कॉलेज को बिना नोटिस व बिना किसी सूचना के पोर्टल खोल कर छात्रों के साथ आर्थीक शोषण किया जा रहा है. पार्ट थर्ड 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 27 अप्रैल से पांच मई तक था. प्रमोटेड क्लीयर किये कई छात्रों में सहवाज आलम, बादल कुमार मंडल, रौशन कुमार, रोहित कुमार शमा, मुस्कान, सुधा कुमारी, रोहित सूत्राधार आदि छात्रों ने बताया कि मंगलवार को कुछ देर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोला गया था. लेकिन उनलोगों का पोर्टल नहीं खुल पाया. उनलोगों ने बताया कि लंबित रिजल्ट क्लीयर के कागजात मंगलवार को भी विवि भेजी गयी. इससे पूर्व भी उनलोगों द्वारा विवि को उपलब्ध कराया गया था. पोर्टल नहीं खुलने के कारण उनलोगों का परीक्षा फॉर्म नहीं भराने से उनलोगों के समक्ष भविष्य की पठन पाठन पर ग्रहण लग गया है. मामले में केबी झा कॉलेज के प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि पोर्टल खुलने की जानकारी ऑफिसियल रूप से नहीं उपलब्ध कराया गया. किसी दैनिक अखबार में छोटी सी जगह पर मंगलवार को पोर्टल खोले जाने की सूचना चिपकायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है