कोढ़ा. प्रखंड में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपनाते हुए बड़े पैमाने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की है. पिछले 30 दिनों में 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का दो हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है, उनके कनेक्शन तुरंत काटे जा रहे हैं. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें. स्मार्ट मीटर का नियमित रिचार्ज करें. अन्यथा आगे और अधिक कनेक्शन काटे जायेंगे.
चार करोड़ वसूली का लक्ष्य, 50 लाख वसूल किये गये
विभाग को फरवरी महीने में चार करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से अब तक लगभग 50 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. बाकी राशि की वसूली के लिए अभियान जारी रहेगा. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ गई है. वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिल जमा कराने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने की अपील की है. ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे और किसी को असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है