द्वितीय चरण के पांच शिक्षकों के प्रमाण पत्र में मिली विसंगतियां
द्वितीय चरण के पांच शिक्षकों के प्रमाण पत्र में मिली विसंगतियां
– आज डीपीओ के समक्ष पांचों शिक्षक प्रस्तुत करेंगे अपने साक्ष्य कटिहार बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय चरण में बहाल पांच शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में जांच में विसंगतियां मिली हैं. डीपीओ स्थापना रूबी कुमारी ने पत्र जारी कर गुरुवार को संबंधित शिक्षक को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उमवि बेरिया अमदाबाद में पदस्थापित विद्यालय अध्यापक भवेश कुमार, उमावि लक्खी टोला अमदाबाद के विद्यालय अध्यापक श्वेता जायसवाल, प्रोकउवि अमदाबाद के विद्यालय अध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह, उमावि दिल्ली दिवानगंज अमदाबाद के विद्यालय अध्यापक नीलुफर प्रवीण व उमावि उत्तरी अमदाबाद के विद्यालय अध्यापक माया कुमारी को लिखे पत्र में डीपीओ स्थापना ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के ज्ञापांक 26/ 2023, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र, दस्तावेज सत्यापनार्थ बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के एवं बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन में वर्णित प्रावधान के आलोक में टीआरई-टू के विद्यालय अध्यापकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए डीईओ के आदेश के आलोक में गठित त्रिसदस्यीय जांच समिति द्वारा जांच के दौरान कई विसंगतियां पायी गयी है. डीपीओ स्थापना की ओर से जारी पत्र में कहा, जांच में पायी विसंगति के पृष्टभूमि में डीपीओ स्थापना कार्यालय वेश्म में दिनांक 06-02-2025 के अपराह्न 03:00 बजे सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए निर्देश दिया गया है कि विसंगति के सापेक्ष स्वपक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित तिथि को ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. आपत्तियों के सापेक्ष संतोषजनक प्रमाण-पत्र अथवा प्रतिउत्तर अप्राप्त रहने की स्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन के आलोक में नियुक्ति रद्द करते हुए वेतनादि के मद में दिए गये राशि की वसूली बिहार एवं उड़ीसा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट 1914 के प्रावधानों के तहत करते हुए अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है