Katihar news : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में योजनाओं के क्रियान्यवयन पर चर्चा
स्वच्छता सुपरवाईजर को वार्ड पार्षद के देखरेख में कार्य करने का दिया प्रस्ताव
बरारी. नगर पंचायत बरारी बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद बवीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बोर्ड की बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शायरा ने करते हुए बताया कि बैठक में सभी ग्यारह वार्डों के वार्ड पार्षद की उपस्थिति में बैठक में योजना सहित हरेक विकास पहलू पर चर्चा की गयी. वार्ड वार योजना एवं विकास व जनता की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. कई विकास कार्य के क्रियान्यवयन नहीं किये जाने पर जेई व संबंधित कर्मी को अविलंब क्रियान्यवयन कराने का सख्त निर्देश भी दिया. बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत के प्रत्येक घरों का सर्वे का कार्य में टीम को लगाया गया है. जल्द पूरा किया जायेगा. होल्डिंग टैक्स कार्य, स्ट्रीट लाईट लगाने एवं खराब की मरम्मति, आवास योजना, सड़क व नाला निर्माण कराने, प्रत्येक वार्डों में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के साथ सुखा एवं गीला कचरा प्रबंधन कराने, प्रत्येक वार्ड की सीमांकन में नगर पंचायत का बोर्ड लगाने आदि समस्याओं में विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ कई प्रस्ताव भी लिये गये. घंटों चली बैठक में अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों की समस्या से अवगत कराते हुए उसे ससमय निष्पादन को लेकर अधिकारी के साथ बैठक में ठोस पहल कराने का निर्णय लिया. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद राधिका देवी, अनिता देवी, रिंकी देवी, पार्वती देवी, साहेरा खातुन, नाजिनी खातुन, अर्जुन मंडल, राजेन्द्र कुड़ैल, पिंटू कुमार चौधरी, रामनाथ चौधरी, दीपक कुमार, प्रदीप सहित नगर पंचायत कार्यालय अधिकारी एवं कर्मी बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है